लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल और जबलपुर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रह्लाद सिंह पटेल के घर छापा मारकर लाखों रुपये जब्त किए.
मंगलवार सुबह प्रह्लाद सिंह के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर पुलिस की टीम पहुंची. जैसे ही घर के अंदर तलाशी शुरू हुई, बैग, सूटकेस, पीपे और बर्तनों से भी रुपये निकालने लगे. पांच घंटे में पुलिस ने क़रीब 50 लाख रुपये गिन लिए. अब तक कार्रवाई जारी है.
इसके अलावा 13 एकड़ जमीन, अरेरा कॉलोनी में एक दुकान, तीन प्लॉट, जेवरात और 6 बैंक खातों का भी पता चला है. प्रह्लाद सिंह जबलपुर में पोस्टेड हैं और 70 हजार रुपये उनका वेतन है. लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं प्रह्लाद सिंह का कहना है कि ये पैसा खेती की कमाई का है.