ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अनामिका की खुदकुशी के मामले पर सागर के आईजी के पी खरे ने कहा है कि ससुराल वालों और पति से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है.
तालाब में कूदकर दी जान
आईजी के अनुसार अनामिका ने अपने पति और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर जान दी है. उनका कहना है कि अनामिका के पिता से हुई बातचीत में पता लगा है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. आईजी का कहना है कि उसकी सहेली से भी पता चला है कि उसके पति से भी उसके संबंध ठीक नही थे.
गौरतलब है कि सोमवार तड़के 5 बजे सागर पुलिस एकेडमी के तालाब में कूदकर जान देने वाली अनामिका कुशवाहा नाम की सब इंस्पेक्टर का व्यापम के जरिए इस पद के लिए चयन हुआ था. अनामिका मुरैना की रहने वाली थी. व्यापम घोटाले में हर दिन एक नया विवाद और मृत्यु का मामला सामने आ रहा है.