scorecardresearch
 

सांभर की सूझबूझ के सामने तेंदुए ने भी मानी हार

वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीच मढ़ई की देनवा नदी के किनारे सांभर अपने बच्चे के साथ था. तभी झाड़ियों में छुपा तेंदुआ उन पर हमला कर देता है. सांभर तो वहां से भागने में सफल रहता है.

Advertisement
X
सांभर और तेंदुआ हुए आमने-सामने
सांभर और तेंदुआ हुए आमने-सामने

Advertisement

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक सांभर और उसके बच्चे की सूझबूझ के आगे एक तेंदुए को भी हार माननी पड़ी. किस तरह सांभर और उसके बच्चे ने तेंदुए को छकाया? किस तरह तेंदुए को थक-हार कर नदी किनारे बैठना पड़ा? इस पूरे नजारे को एक सैलानी ने कैमरे में कैद कर लिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीच मढ़ई की देनवा नदी के किनारे सांभर अपने बच्चे के साथ था. तभी झाड़ियों में छुपा तेंदुआ उन पर हमला कर देता है. सांभर तो वहां से भागने में सफल रहता है. लेकिन नदी के पानी में सांभर के बच्चे के पीछे तेंदुआ पड़ जाता है. कुछ देर तक दोनों एक दूसरे से जूझते रहते हैं. लेकिन सांभर का बच्चा तेजी से तैर कर उससे दूर होता है.

इस बीच सांभर भी नदी के बाहर से आकर दोनों को देखता है. तेंदुआ सांभर को देख नदी से बाहर आता है. लेकिन तब तक सांभर तेजी से वहां हटकर नदी में ही कूद कर बच्चे के पास पहुंच जाता है. फिर दोनों तेजी से तैर कर नदी के दूसरी तरफ जाते दिखते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ नदी के किनारे थका-हारा बैठे रहने के अलावा और कुछ नहीं कर सकता.


Advertisement
Advertisement