सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक सांभर और उसके बच्चे की सूझबूझ के आगे एक तेंदुए को भी हार माननी पड़ी. किस तरह सांभर और उसके बच्चे ने तेंदुए को छकाया? किस तरह तेंदुए को थक-हार कर नदी किनारे बैठना पड़ा? इस पूरे नजारे को एक सैलानी ने कैमरे में कैद कर लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीच मढ़ई की देनवा नदी के किनारे सांभर अपने बच्चे के साथ था. तभी झाड़ियों में छुपा तेंदुआ उन पर हमला कर देता है. सांभर तो वहां से भागने में सफल रहता है. लेकिन नदी के पानी में सांभर के बच्चे के पीछे तेंदुआ पड़ जाता है. कुछ देर तक दोनों एक दूसरे से जूझते रहते हैं. लेकिन सांभर का बच्चा तेजी से तैर कर उससे दूर होता है.
इस बीच सांभर भी नदी के बाहर से आकर दोनों को देखता है. तेंदुआ सांभर को देख नदी से बाहर आता है. लेकिन तब तक सांभर तेजी से वहां हटकर नदी में ही कूद कर बच्चे के पास पहुंच जाता है. फिर दोनों तेजी से तैर कर नदी के दूसरी तरफ जाते दिखते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ नदी के किनारे थका-हारा बैठे रहने के अलावा और कुछ नहीं कर सकता.