भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ भोपाल में एक वारंट जारी किया गया है. ये वारंट मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर है. हालांकि, ये सिर्फ 5000 रुपये का जमानती वारंट है. चुनाव प्रचार के दौरान की गई एक प्रेस वार्ता के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर ये आदेश जारी हुआ है.
संबित पात्रा ने 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के महाराणा प्रताप नगर में सड़क पर पत्रकारवार्ता की थी, जिसकी शिकायत कांग्रेस के प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी. इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक से जांच कराए जाने पर पाया गया था कि पत्रकारवार्ता की दोपहर एक से तीन बजे की अनुमति ली गई थी, जबकि पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे ही हो गई. इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए महाराणा प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज किया गया.
Madhya Pradesh: Bailable warrant issued against BJP leader and spokesperson Sambit Patra by CJM Court in a model of code of conduct violation case in Bhopal (file pic) pic.twitter.com/uYfKiE4B9o
— ANI (@ANI) December 28, 2018
एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता धनोपिया ने कहा कि पात्रा के खिलाफ धारा आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस पर सीजेएम विनोद पाटीदार ने बुधवार को 5000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया.
सीजेएम के आदेश में कहा गया है कि यह मामला जमानती स्वरूप का है, लिहाजा आरोपी 5000 हजार रुपये की सक्षम जमानत और इतनी ही राशि का स्वयं का बंधपत्र (वेल बॉण्ड) पेश करे, तो उसे जमानत मुचलका पर रिहा किया जा सकता है.
गौरतलब है कि पेशे से डॉक्टर संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में से एक माने जाते हैं. टीवी डिबेट्स में उनके तर्कों के अलावा सोशल मीडिया पर भी वह काफी फेमस हैं. राहुल गांधी पर सीधे हमले के लिए अधिकतर संबित पात्रा ही पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं.