भोपाल में चल रही आरएसएस और भाजपा नेताओं की समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे खत्म हई. बताया जा रहा है कि दो दिनों तक चली इस बैठक में संघ ने बीजेपी नेताओं की क्लास ली है.
अमित शाह समेत कई नेता पहुंचे
संघ के सह सरकार्यवाह भैया जी जोशी की अगुवाई में बैठक गुरुवार को शुरू हुई जिसमें देर शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे. बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह 8 बजे से ही मध्य प्रदेश के मंत्रियों और बीजेपी पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. बैठक में सीएम शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा और नंदकुमार सिंह चौहान मौजूद रहे.
एमपी चुनावों की रणनीति पर हुई चर्चा
शुक्रवार शाम को जब सभी मंत्री और मुख्यमंत्री बाहर निकले तो किसी ने भी मीडिया से बात नहीं की. लगभग 12 घंटे चली बैठक के बाद बाहर निकले बीजेपी नेताओं ने बैठक के बारे में तो कुछ नहीं बताया लेकिन सूत्रों के मुताबिक बैठक में एमपी सरकार के कामकाज और मंत्रियों के परफॉरमेंस को लेकर चर्चा हुई. बैठक में 2018 में मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा हुई.
बीजेपी के कामकाज में सुधार चाहता है संघ
बैठक के बाद बाहर निकली माया सिंह ने माना कि संघ ने बीजेपी नेताओं को सुशासन के टिप्स दिए. बयान से जाहिर है कि संघ बीजेपी नेताओं के कामकाज में और सुधार देखना चाहता है.
नौकरशाहों की मनमानी पर नाराजगी
बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों ने संघ के सामने नौकरशाहों की मनमानी को लेकर नाराजगी जताई जिसे लेकर संघ का भी रुख कड़ा है. खबरों के मुताबिक संघ ने सभी मंत्रियों से अलग-अलग चर्चा भी की लेकिन बैठक के बाद बाहर निकले एमपी बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने इसे खारिज कर दिया.
दीनदयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम पर चर्चा
नंदकुमार सिंह चौहान के मुताबिक बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष को समाज के हर तबके तक सेवा पहुंचाने के लक्ष्य के साथ मनाया जाएगा. इसके अलावा बाबा साहब अंबेडकर का भी जन्मशताब्दि वर्ष है जिसे पूरे देश में मनाया जाएगा.
मीडिया से नहीं की बात
ये बैठक कितनी अहम थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैठक में किसी को भी अपने साथ फोन या निजी स्टाफ ले जाने की अनुमति नहीं थी और न ही मीडिया से बात करने की. इसलिए जैसे ही बैठक खत्म हुई सभी मंत्री और नेता बिना मीडिया से बात किए बैठक स्थल से रवाना हो गए.