बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं उमा भारती ने रविवार को कहा कि फिल्म अभिनेता संजय दत्त की सजा माफ करने लायक नहीं है. संजय दत्त और अफजल गुरु का अपराध एकसमान है. दोनों के बारे में यह प्रमाणित हुआ है कि दोनों ही घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनके संबंध अपराधियों से थे. दोनों का गुनाह एक समान है, संजय दत्त के दाउद इब्राहिम से संबंध हैं.
भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में उमा ने कहा कि कुछ लोग संजय दत्त को माफी दिए जाने की बात करके तुच्छ राजनीति कर रहे हैं, उनकी नजर वोट पर है.
देशद्रोही और अपराधी है संजय दत्त
उन्होंने कहा कि संजय दत्त अपराधी है, देशद्रोही है और उसको दी गई सजा माफी के योग्य नहीं है. संजय की माफी के बारे में बात करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा.
उमा उत्तर प्रदेश की चरखारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं. वह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं. उमा ने पार्टी में अपने नए पद को लेकर कहा कि वह पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उन्हें स्वयं फोन करके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी.
उमा ने पार्टी में नए लोगों को जिम्मेदारी दिए जाने और अटल-आडवाणी का दौर खत्म होने के सवाल पर कहा कि अटल-आडवाणी ने पार्टी खड़ी की है, इसलिए पार्टी में उनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन नई पीढ़ी के लोगों का आगे आना जरूरी है.