मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक चल रही है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ऑपरेशन लोटस के कारण सत्ताधारी कांग्रेस के चार विधायक विरोधी खेमे में नजर आ रहे हैं. वहीं, गुरुवार की रात मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर हुए सियासी घटनाक्रम ने भाजपा के खेमे में बेचैनी पैदा कर दी है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर भाजपा विधायक संजय पाठक, नारायण त्रिपाठी और शरद कोल पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल के साथ पहुंचे थे. अब, यह खबर सार्वजनिक होने के बाद संजय पाठक ने कमलनाथ से अपनी मुलाकात की खबरों का खंडन किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय पाठक ने कहा है कि वे कमलनाथ से नहीं मिले.
मैं भाजपा में था भाजपा में हूं भाजपा में रहूंगा।
— Sanjay Satyendra Pathak (@SanjayPathak3) March 6, 2020
यह भी पढ़ें- MP: बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को कमलनाथ का झटका, 3 MLA को अपने खेमे में किया
भाजपा विधायक संजय पाठक ने इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात उनका अपहरण करने की कोशिश की गई. पाठक ने कहा कि इस राजनीतिक खेल में मेरा अपहरण नहीं हुआ और हत्या नहीं हुई. पाठक ने कहा कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भाजपा का अंग था, भाजपा का अंग हूं और हमेशा रहूंगा.
यह भी पढ़ें- कमलनाथ के मंत्री बोले- फ्लोर टेस्ट हुआ तो पहले से ज्यादा BJP विधायक हमारे साथ होंगे
बता दें कि संजय पाठक के लगभग डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर रहने की खबर थी. पाठक का नाम हॉर्स ट्रेडिंग में जुटे भाजपा नेताओं की सूची में लिया जा रहा था. हॉर्स ट्रेडिंग में पाठक का नाम आने के बाद उनकी जबलपुर और कई अन्य खदानों पर भी छापेमारी की खबरें आई थीं.