अनुसूचित जाति/जनजाति कानून में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों ने सोमवार को देशव्यापी बंद बुलाया है. बंद के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की खबरें भी आईं जिनमें 7 लोगों की मौत भी हो गई है. विरोध प्रदर्शन करते हुए कई राज्यों में ट्रेन रोकी गईं और सड़कों पर जाम भी लगाया गया.
बंद का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान में देखने को मिला. लेकिन इस बंद में एक ऐसी तस्वीर में सामने आई जिसमें पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स रिवॉल्वर से गोलियां दागता दिखा. बंद में दलित और गैर-दलित लोगों के बीच संघर्ष की खबरें भी सामने आई हैं.
यहां देखें वीडियो:
#WATCH #BharatBandh over SC/ST protection act:Shots fired during protests in Madhya Pradesh's Gwalior pic.twitter.com/p8mW36qL0s
— ANI (@ANI) April 2, 2018
रिवॉल्वर लहराते हुए इस शख्स के साथ जो लोग यहां मौजूद हैं वह गालियां देते हुए दूसरी तरफ के लोगों पर हमला करते दिख रहे हैं. दूसरे पक्ष के लोग गोलियों से बचने के लिए भाग खड़े होते हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह शख्स प्रदर्शनकारी है या फिर बंद के विरोध में हो रहे प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है.
मध्य प्रदेश में अब तक 5 और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि राजस्थान के बाडमेर में हिंसक झड़प के दौरान 25 लोग घायल हुए हैं. यूपी में भी 35 लोग जख्मी हुए हैं जबकि एक की मौत हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हिंसा की निंदा की है, लेकिन उन्होंने एससी-एसटी एक्ट का समर्थन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने हिंसा भड़काई है. साथ ही यह मांग भी की जिन्होंने हिंसा फैलाई उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए.
क्यों बुलाया है बंद
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एससी/एसटी एक्ट में कई बदलाव हुए थे. जिसके बाद केंद्र सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि अदालत में इस मामले पर मजबूती से पक्ष नहीं रखा गया. इसके विरोध में आज दलित संगठनों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया. हालांकि, सरकार ने अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है. लेकिन सुबह से पूरे देश से हिंसा की खबरें आ रही हैं.