scorecardresearch
 

कोरोना: MP में 60 से ज्यादा उम्र वालों का आज से टीकाकरण, जानें कैसी हैं तैयारियां

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 60 साल से अधिक उम्र वालों का रिकॉर्ड तैयार कर लिया गया है. 186 सेंटर पर इन्हें कोरोना वक्सीन दी जाएगी.  

Advertisement
X
1 मार्च से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
1 मार्च से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 मार्च से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
  • 71 लाख 62 हजार लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
  • स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की तैयारियां की पूरी

मध्य प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण सोमवार 1 मार्च से शुरू होने जा रहा है. हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को दूसरे चरण में कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि 186 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. 

Advertisement

प्राइवेट सेंटर पर देने होंगे 250 रुपये 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में 148 सरकारी और 38 निजी सेंटर को चिह्नित कर लिया गया है. 60 साल से ज्यादा उम्र के 71 लाख 62 हजार लोगों का रिकॉर्ड सरकार ने तैयार कर लिया है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट सेंटर पर वैक्सीन के लिए 250 रुपये देने होंगे, जिसमें से 150 रुपये दवा और 100 रुपये बतौर सर्विस चार्ज शामिल है. 

हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को एक और मौका 

मध्य प्रदेश में स्टेट वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ. संतोष शुक्ला ने आजतक से बात करते हुए बताया कि ऐसे हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स जिनका किसी कारण से कोविन पोर्टल पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था, वह भी  वैक्सीन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं. 

Advertisement

एमपी को मिले सात लाख डोज 

स्टेट वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए मध्यप्रदेश को 16.63 लाख वेक्सीन डोज का आवंटन किया गया है, जिसमें से 7 लाख डोज प्रदेश को प्राप्त हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement