ग्वालियर में छह मुसलमान और एक हिंदू युवक को पाकिस्तान का झंडा और बैनर लेकर जुलूस में चलने के लिए गिरफ्तार किया गया है. ये युवक मिलाद-उन-नबी के जुलूस में ऐसा कर रहे थे.
पुलिस के पास रविवार को बजरंग दल और हिंदू महासभा ने दो गतिविधयों की शिकायत की, जिसमें ग्वालियर में महराजवाड़ा में मुसलमान युवक जुलूस में विवादित पोस्टर और पाकिस्तान का झंडा लहरा रहे थे. वीएचपी नेता पप्पू वर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर उन युवकों की गिरफ्तारी का दबाव बनाया.
कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सतीश चंद्र चतुर्वेदी ने बताया हिंदू संगठन की ओर से दो शिकायत मिली थी और जांच पर पाया गया कि यह अपराध हुआ है. इसके लिए सात लोगों को आईपीसी की धारा सेक्शन 153 बी तहत गिरफ्तार किया गया है.
बजरंग दल से संबंध रखने वाले वर्मा ने कहा कि वह और उनका संगठन सात आरोपियों में से अकेले हिंदू आनंद भाई का बचाव नहीं करेगी. जब खबर फैली कि हिंदू संगठन इन पोस्टर का विरोध कर रहे हैं तो लोगों ने पोस्टर पर सफेद स्याही लगा दी, लेकिन तब तक ये तस्वीरें तेजी से व्हाट्सएप्प पर वायरल हो गई थीं. वीएचपी ने शहर काजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिसकी मंजूरी से ऐसे बैनर और झंडे लहराए गए. वर्मा ने कहा कि काजी के खिलाफ देशद्रोह का केस होना चाहिए.