scorecardresearch
 

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में पति-पत्‍नी चला रहे थे मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट

इंदौर के पॉश कॉलोनी विजय नगर में एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म के कारोबार का खुलासा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इस पार्लर छापा मारा तो पता चला पति और पत्‍नी ही इस रैकेट के ऑपरेट करते थे.

Advertisement
X
मसाज पॉर्लर में जिस्मफरोशी
मसाज पॉर्लर में जिस्मफरोशी

इंदौर के पॉश कॉलोनी विजय नगर में एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म के कारोबार का खुलासा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब इस पार्लर छापा मारा तो पता चला पति और पत्‍नी ही इस रैकेट के ऑपरेट करते थे.

Advertisement

पुलिस के आला अधिकारियों ने जब इस मसाल पार्लर पर छपा मारा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां सेक्‍स के लिए 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की बोली लगाई जाती थी. मौके से बड़ी मात्रा में सेक्‍स से जुड़े सामान बरामद हुए हैं.

सर्राफा थाना के सीएसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जोहरा मसाज पार्लर के बारे में काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा है. मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया तो पता चला कि पवन साहू अपनी पत्‍नी के साथ इसका संचालन कर रहा है. पार्लर में मौके से 5 लड़कियां और तीन लड़के मिले. आरोपियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इमोरल ट्रैफिक एक्‍ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement