मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने शाहरुख, सलमान और आमिर खान को नकली हीरो बताया है.
दरअसल विधायक ऊषा ठाकुर ने आज इंदौर में झंडा वंदन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही. ऊषा ने कहा कि आजकल जहां जाओ तो घर-घर में नकली हीरो शाहरुख, सलमान और आमिर टंगे मिलेंगे पर घर से क्रांतिकारियों की तस्वीरें गायब हैं.
देश भक्ति जगाने का प्रयास
ऊषा ठाकुर के मुताबिक आने वाली पीढ़ी को ये सिखाना होगा कि देश के सच्चे हीरो क्रांतिकारी हैं और इसलिए जब घर में क्रांतिकारी और शहीदों के चित्र लगेंगे तो बच्चों के मन में उनके प्रति मान बढ़ेगा और देश भक्ति की भावना जागृत होगी.
विवादों से पुराना है नाता
इसके पहले ऊषा ठाकुर तब विवादों में आई थीं जब उन्होने इंदौर के गरबा पंडालों में सिर्फ हिंदुओं के प्रवेश की वकालत करते हुए लोगों को आईडी कार्ड दिखाकर जाने का ऐलान किया था.