scorecardresearch
 

शहला मसूद हत्याकांड की आरोपी ने की टी-पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

उज्जैन से इंदौर पेशी के लिए पहुंची जाहिदा कॉफी हाउस में पुलिस के साथ आराम करती पाई गई और बकायदा इस दौरान कॉफी की चुस्कियां भी ली.

Advertisement
X
उज्जैन के एसपी ने दिए जांच के आदेश
उज्जैन के एसपी ने दिए जांच के आदेश

Advertisement

भोपाल में हुए बहुचर्चित शहला मसूद हत्याकांड की मुख्य आरोपी को इंदौर में वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है. उज्जैन से इंदौर पेशी के लिए पहुंची जाहिदा कॉफी हाउस में पुलिस के साथ आराम करती पाई गई और बकायदा इस दौरान कॉफी की चुस्कियां भी ली.

दरअसल बुधवार को इंदौर CBI कोर्ट में शहला मसूद हत्याकांड को लेकर सुनवाई थी. सुनवाई के बाद पुलिसवालों के साथ जाहिदा कमिश्नर कार्यालय परिसर में बने इंडियन कॉफी हाउस में गई. वहां करीब 20 मिनट तक काफी पीने के साथ-साथ जाहिदा आराम से कॉफी हाउस में बैठी. इस दौरान बड़ी संख्या में काफी हाउस के अंदर वकील और अन्य लोग भी मौजूद थे. जब उन्होंने जाहिदा को इस तरह देखा तो हैरान रह गए.

जाहिदा को सुरक्षा के लिहाज से और उसके लड़ाकू स्वभाव के चलते पहले ही इंदौर से उज्जैन केन्द्रीय जेल ट्रांसफर किया गया था, जहां से उसे हर पेशी पर इंदौर लाया जाता है. और इसी दौरान बुधवार को पेशी के दौरान जाहिदा को ये वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया यहां तक की इस दौरान उसे हथकड़ी भी नहीं पहनाई गई थी. जाहिदा इस दौरान साथ में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों के साथ हंस-हंसकर बातें भी कर रही थी. जाहिदा को देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि वो हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रही है.

Advertisement

भोपाल की रहने वाली आरटीआई कार्यकर्ता की अगस्त 2011 में घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजनीति तक में भूचाल आ गया था. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद उज्जैन के एसपी मनोहर सिंह वर्मा ने आरआई सौरभ तिवारी को जांच के निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही आरआई अपनी जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे, अगर मामले में उज्जैन की गार्ड दोषी पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement