भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. एक सरकारी आश्रम के केयरटेकर ने बर्बरता की सारी हदें लांघते हुए नाबालिग बच्ची का प्राइवेट पार्ट जला डाला. बच्ची का 'कसूर' बस इतना था कि उसने बिस्तर गीला कर दिया था.
हादसे के बाद सोमवार को ही महिला ने अपनी बच्ची से हुए बर्बर बर्ताव की शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत मिलने के बाद पड़ताल करने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी मंगलवार सुबह आश्रम गई थी. इस कमेटी में महिला व बाल कल्याण से जुड़े लोग थे.
बहरहाल, पुलिस के मुताबिक, डॉक्टरी जांच में आरोपों की पुष्टि हो गई. केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.