मध्य प्रदेश के श्योपुर में नदी पर बने पिकनिक स्पॉट पर तेज़ बारिश के चलते नदी में अचानक उफान आने से एक परिवार पानी की तेज धार में फंस गया. लेकिन आसपास बैठे लोगों ने समय रहते परिवार के लोगों की मदद कर सुरक्षित निकाल लिया. इस तरह बड़ा हादसा टल गया.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जहां जान जोखिम में डाल पिकनिक मनाने पहुंचे परिवार पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं इस पर प्रशासन भी बेखबर है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो श्योपुर शहर की अमराल नदी का है. नदी के बीच पत्थरों पर सोमवार को पिकनिक का मजा ले रहे लोगों को मालूम नहीं था कि जंगली इलाके में तेज बारिश से नदी में अचानक उफान आ जाएगा.
अमरोहाः खेतों में बाढ़-सड़कों पर भरा गंदा पानी, महिलाओं ने धान रोप कर जताया विरोध
वीडियो से पता चल रहा है कि किस तरह नदी की तेज धार में फंसे परिवार को कुछ लोग अलर्ट कर उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच दो युवक तेज़ बहाव में बहने भी लगते हैं. लेकिन वहां मौजूद जागरूक लोग सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लेते हैं.
बाढ़ की वजह से चायपत्ती के उत्पादन में भारी गिरावट, महंगी चाय के लिए रहें तैयार
बता दें कि शहर की सीमा से सटी अमराल नदी के इस मोरडूगरी पिकनिक स्पॉट पर बारिश के दिनों में हर साल इस तरह के हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद लोग जोखिम उठाने से बाज नहीं आते है और न ही प्रशासन यहां किसी तरह की सतर्कता बरतता है.