scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में गरीबों को 5 रुपये में मिलेगी दीनदयाल थाली: शिवराज चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि अप्रैल से गरीबों के लिए दीनदयाल थाली योजना शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल थाली की योजना प्रदेश के चुनिंदा शहरों से शुरू की जाएगी. इस योजना से गरीब और निर्धन को पांच रुपये में गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट खाना मिलेगा.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि अप्रैल से गरीबों के लिए दीनदयाल थाली योजना शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल थाली की योजना प्रदेश के चुनिंदा शहरों से शुरू की जाएगी. इस योजना से गरीब और निर्धन को पांच रुपये में गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट खाना मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर नागरिक को आवास देने के लिए एक नया कानून लाया जा रहा है जो आवासहीनों के लिए आवास या भूमि उपलब्ध करवाने में मददगार होगा. उन्होंने कहा कि आवासहीन नागरिकों को 2018 तक शहरी क्षेत्र में पांच लाख और ग्रामीण क्षेत्र में आठ लाख मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गण और तंत्र के रिश्तों को मजबूत बनाने में सफल रही है. संवैधानिक संस्थाएं मजबूत हुई हैं. पिछले पांच वर्षो में प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में लगातार 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. 'नमामि देवी नर्मदे' सेवा यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी संरक्षण के विश्व के इस सबसे बड़े अभियान ने सर्वधर्म समभाव को हकीकत में बदला है. यात्रा में सभी धर्मों और वर्गो के लोग स्वेच्छा से शामिल होकर मां नर्मदा की सेवा और पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जिलों में नर्मदा तट के पांच किलोमीटर की परिधि में 58 देशी-विदेशी शराब दुकानों को बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. उन्होंने गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ब्यौरा दिया. साथ ही किसानों को आगामी दिनों में दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र किया.

Advertisement
Advertisement