मध्यप्रदेश में इन दिनों हड्डियां जमाने वाली ठंड पड़ रही है. गुरुवार को मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर के चलते धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन का असर अधिक रहा. जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
दमोह में पारा 1 डिग्री तक पहुंचा...
मध्यप्रदेश में गुरुवार को दमोह सबसे ठंडा रहा. वहां तापमान गिरकर 1 डिग्री तक पहुंच गया. इसके एक दिन पहले ग्वालियर में तापमान 3 डिग्री तक गिर गया था. इसके अलावा राज्य के रीवा, सतना, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, खजुराहो, सागर और बैतूल जिलों में शीतलहर का खासा प्रभाव रहा.
मौसम विभाग के हिसाब से अभी नहीं मिलेगी राहत...
वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश को अभी सर्दी के कहर से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखती. भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, शहडोल और सागर संभाग के अलावा ग्वालियर, गुना, रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी और नरसिंहपुर जिलों में शुक्रवार को शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.