छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर नक्सलियों के हमले को ‘भारतीय राजनीतिक व्यवस्था पर हमला’ बताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमले में पार्टी नेता महेंद्र कर्मा की मौत पर शोक जताया.
इस कायरतापूर्ण हमले पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमले ने नक्सलवाद के घृणित चेहरे को बेनकाब कर दिया है. यह भारतीय राजनीतिक व्यवस्था पर हमला है.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरीके से हमला कर नक्सली लोगों के भरोसे और उनके मनोबल को कमजोर करने में कामयाब नहीं होंगे.’