scorecardresearch
 

MP: देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों पर शिवराज सरकार ने लगाया बैन

मध्य प्रदेश में विदेशी पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है. पटाखे बेचने पर 2 साल की सजा का प्रावधान भी रहेगा. मुख्यमंत्री ने जनता से दिवाली पर चाइना का सामान, लाइट और दीए न खरीदने की अपील की है. 

Advertisement
X
दिवाली के ठीक पहले मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
दिवाली के ठीक पहले मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गृह मंत्रालय की बैठक में हुआ फैसला
  • चाइनीज सामान न लेने की अपील की
  • विदेशी पटाखे बेचने पर 2 साल की सजा

दिवाली के ठीक पहले मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों के बेचने पर बैन लगा दिया है. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्रालय की बैठक में इस बाबत निर्देश भी जारी किए हैं. 

Advertisement

बैठक में फैसला किया गया कि मध्य प्रदेश में विदेशी पटाखों की बिक्री पर बैन रहेगा. पटाखे बेचने पर 2 साल की सजा का प्रावधान भी रहेगा. मुख्यमंत्री ने जनता से दिवाली पर चाइना का सामान, लाइट और दीए न खरीदने की अपील भी की है. 

मुख्यमंत्री ने अपील की है कि 'कुम्हारों से दीए लें, वोकल फॉर लोकल बनें और स्वदेशी अपनाएं.' इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही मध्य प्रदेश में लव जिहाद के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे.

देखें: आजतक LIVE TV

हाल ही में भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा था 'लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होगा. कोई हरकत करेगा तो ठीक कर दिया जाएगा.' इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि यूपी सरकार लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही कानून बनाने जा रही है. यूपी के बाद हरियाणा सरकार ने भी लव जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement