scorecardresearch
 

MP: शिवराज के मंत्री की तीखी टिप्पणी, कहा- कंप्यूटर बाबा संत नहीं ब्लैकमेलर हैं

सहकारिता मंत्री ने कहा कि कंप्यूटर बाबा ने लोकसभा चुनाव में किसके लिए धूनी रमाई थी? मिर्ची बाबा ने किसके लिए मिर्ची जलाई थी? लेकिन क्या दिग्विजय सिंह चुनाव जीत पाए? इसलिए यह लोग संत नहीं, ये तो नौटंकी करने वाले लोग हैं.

Advertisement
X
नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा (फाइल फोटो)
नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया का बयान
  • कोई गलत करेगा तो छोड़ा नहीं जाएगाः मंत्री
  • कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे

इंदौर में कंप्यूटर बाबा पर हुई कार्रवाई को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री ने तीखी टिप्पणी की है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया ने कहा कि कंप्यूटर बाबा संत नहीं बल्कि ब्लैकमेलर हैं. कंप्यूटर बाबा जो करते हैं, वो संतों का व्यवहार नहीं है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि कंप्यूटर बाबा को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी ने अपने प्लान-बी के तहत बनाया हुआ है. उनसे बयान दिलवाते हैं ताकि असल मुद्दों से ध्यान बंट जाए.

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, अगर कोई गलत करेगा तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा. भले ही वो कंप्यूटर बाबा हों, मिर्ची बाबा हों, आरिफ मसूद हों या अरविंद भदोरिया हों.

सहकारिता मंत्री ने कहा कि कंप्यूटर बाबा ने लोकसभा चुनाव में किसके लिए धूनी रमाई थी? मिर्ची बाबा ने किसके लिए मिर्ची जलाई थी? लेकिन क्या दिग्विजय सिंह चुनाव जीत पाए? इसलिए यह लोग संत नहीं ये तो नौटंकी करने वाले लोग हैं. 

बता दें कि औद्योगिक शहर इंदौर में रविवार को जिला प्रशासन ने ग्राम जमूडीह में नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की थी. वहीं, शिवराज सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. 

Advertisement

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा था कि शिवराज सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. खुद शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें राज्यमंत्री बनाया था. उस समय वो बीजेपी के लिए संत थे, लेकिन अब शैतान दिखने लगे.

Advertisement
Advertisement