यदि आप मध्यप्रदेश में रहते हैं और जरूरत की हर सामग्री को उठाने लिए पॉलिथीन इस्तेमाल करते हैं तो अपनी आदत जल्द ही बदल डालिए क्योंकि मध्यप्रदेश बहुत ही जल्द पॉलिथीन प्रतिबंधित राज्य बनने जा रहा है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ऐलान किया कि राज्य में 1 मई से पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पॉलिथीन से जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर बन जाते हैं जो कि अस्वच्छता फैलाते हैं और इसलिए इस तस्वीर को बदलने की ज़रूरत है.
इस मौके पर शिवराज ने कहा कि अगले 3 महीने में लोग पॉलिथीन से दूरी बनाने की आदत डाल लें ताकि 1 मई से उन्हें परेशानी न हो. सीएम शिवराज ने इस दौरान लोगों को सचेत भी किया कि 1 मई के बाद पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके भी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपना वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे हैं कि "मध्यप्रदेश की धरती पर एक मई से पॉलीथिन की पन्नियां नहीं दिखाई देंगी. पूरी तरह से इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा."
मध्यप्रदेश की धरती पर एक मई से पॉलीथिन की पन्नियाँ नहीं दिखाई देंगी। पूरी तरह से इस पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। #RepublicDay pic.twitter.com/X4RjqX44Y2
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 26, 2017