मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का शनिवार को निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 85 साल के थे. पिता के निधन की सूचना मिलते ही शिवराज सिंह चौहान मुंबई रवाना हो गए. बीजेपी के कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है. सांसद रीति पाठक ने ट्वीट कर शिवराज के पिता के निधन पर शोक जताया.
उन्होंने लिखा, प्रेम सिंह चौहान के निधन का दुखद समाचार मिला, ईश्वर उनकीआत्मा को शांति दे और शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार को इस दुख को सहने की ताकत दे. मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के पिता के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में जगह दे. इस दुख की घड़ी में शिवराज जी और परिजनों के साथ सहभागी हूं.
#MadhyaPradesh के पूर्व मुख्यमंत्री एवं @BJP4India के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री @ChouhanShivraj जी के पूज्य पिता श्री प्रेम सिंह के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे। इस विकट घड़ी में मैं शिवराज जी व परिजनों के साथ सहभागी हूँ।
ॐ शांति:
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) May 25, 2019
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व @BJP4India के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री @ChouhanShivraj जी के पूज्य पिता श्री प्रेम सिंह चौहान जी के निधन का दुखद समाचार मिला,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और श्री @ChouhanShivraj जी व परिवार जनो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) May 25, 2019शिवराज सिंह चौहान तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और शिवराज को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत हासिल की. इससे पार्टी में शिवराज का कद और मजबूत हो गया है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने दम पर 303 सीटें जीतीं. वहीं एनडीए के खाते में 353 सीटें आईं.