scorecardresearch
 

व्‍यापम घोटाले पर मचा कोहराम, तो संघ की शरण में आए शिवराज!

मध्य प्रदेश के मोहनखेड़ा में आरएसएस की 1 से 8 जुलाई तक चलने वाली प्रांत प्रचारक बैठक में रविवार को अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए. माना जा रहा है कि शिवराज व्यापम घोटाले में संघ के नेताओं के नाम आने पर सफाई देने पहुंचे.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मोहनखेड़ा में आरएसएस की 1 से 8 जुलाई तक चलने वाली प्रांत प्रचारक बैठक में रविवार को अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंच गए. माना जा रहा है कि शिवराज व्यापम घोटाले में संघ के नेताओं के नाम आने पर सफाई देने पहुंचे.

Advertisement

दरअसल, व्यापम घोटाले में संघ के नेताओं के नाम आने से संघ की नजरें टेढ़ी हो रही थीं. शिवराज यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले. वे करीब 3 घंटे तक मोहनखेड़ा में रुके. हालांकि वे यह कहने से नहीं चूके कि व्यापम पर कोई बात नहीं हुई.

शिवराज ने मोहन भागवत, भैयाजी जोशी और सुरेश सोनी से चर्चा की. वे इसे महज शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं. शिवराज ने कहा, 'सभी से मेरी बात हुई. हमारे लिए कांग्रेस कोई क्राइसिस नहीं है. खिंसियाई, पराजित और पस्त कांग्रेस बस कीचड़ उछालने का काम कर रही है.'

शिवराज ने कहा, कांग्रेस कुछ भी कह रही हो, उसकी चिंता करने की कोई बात नहीं है. जो गड़बड़ी थी, वह कांग्रेस के शासन में थी. सच बात यह है कि 3 लाख 58 हजार भर्तियां की गई हैं, गड़बड़ी सिर्फ 228 सीट में हुई. उसको पकड़ा भी शिवराज और बीजेपी सरकार ने. जिन्होंने गड़बड़ी की है, वे सभी जेल में हैं.'

Advertisement
Advertisement