scorecardresearch
 

'डांसिंग अंकल' के फैन हुए शिवराज, लिखा- MP के पानी में कुछ तो खास बात है

संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले हैं और फिलहाल भोपाल के भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो से छाए हुए संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी के चाहने वालों की लिस्ट में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम जुड़ गया है. शिवराज चौहान ने शुक्रवार शाम डब्बू जी का वायरल वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मानो या ना मानो, लेकिन मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है.

शिवराज ने लिखा कि हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

कौन है डब्बू जी?

अपनी अदाओं से गोविंदा को मात करने वाले इस शख्स का नाम संजीव श्रीवास्तव है, जिन्हें लोग प्यार से डब्बू जी के नाम से बुलाते हैं. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले हैं और फिलहाल भोपाल के भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

Advertisement

साले की शादी में किया था डांस

ये डांस उन्होंने 12 मई को ग्वालियर में अपने साले कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी में किया था. साथ में जो महिला दिख रही है वो उनकी पत्नी अंजली श्रीवास्तव हैं. जब से ये डांस इंटरनेट पर हिट हुआ है, तब से संजीव श्रीवास्तव के पास देश विदेश से लगातार फोन आ रहे हैं. वो लगातार टीवी चैनल्स को इंटरव्यू देने में भी व्यस्त हैं.

गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती उनके पसंदीदा कलाकार हैं, जिनके डांस की कॉपी करना उन्हें पसंद है. किशोर कुमार उनके पसंदीदा गायक हैं. अचानक मिली इस शोहरत से डब्बू जी भी हैरान हैं, लेकिन उन्हें भी पता नहीं कि शादी में आए किस मेहमान ने ये वीडियो शूट करके सबसे पहले इंटरनेट पर डाल दिया.

VIRAL TEST: कौन हैं डांस कर इंटरनेट पर छा जाने वाले अंकल जी?

Advertisement
Advertisement