scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र मोदी की राह पकड़ ली है और विधानसभा चुनाव के दौरान हाईटेक प्रचार करने की तैयारी में हैं. इतना ही नहीं वो मोदी के एक साथ 53 सभाओं को संबोधित करने के रिकॉर्ड को भी धवस्त करेंगे.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र मोदी की राह पकड़ ली है और विधानसभा चुनाव के दौरान हाईटेक प्रचार करने की तैयारी में हैं. इतना ही नहीं वो मोदी के एक साथ 53 सभाओं को संबोधित करने के रिकॉर्ड को भी धवस्त करेंगे.

Advertisement

शिवराज एक साथ 250 स्थानों पर सभाएं संबोधित करते नजर आएंगे. यह बात भले ही अजूबा लगे, लेकिन सच होने वाला है. बीजेपी नई तकनीक के जरिये चौहान को राज्य के घर-घर तक पहुंचने की तैयारी में है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री शिवराज ही रहने वाले हैं. इसकी तैयारियां भी तेज हो गई हैं. इतना ही नहीं हाईटेक तरीके से होने वाले इस चुनाव प्रचार में चौहान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आगे रहेंगे, क्योंकि मोदी ने एक साथ सिर्फ 53 सभाओं को ही संबोधित किया था.

नरेंद्र मोदी
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी का चुनाव प्रचार आक्रामक अंदाज में होगा और पार्टी सारा जोर चौहान पर ही लगाएगी. ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए थ्री-डी के जरिये सीधे प्रचार की आधुनिक तकनीक को गुजरात चुनाव में मुख्यमंत्री मोदी ने अपनाया था और उसी तकनीक को मध्य प्रदेश में भी अपनाए जाने की तैयारी है.

Advertisement

पार्टी का मानना है कि इस तकनीक के जरिये चौहान की बात एक ही बार में 250 स्थानों के मतदाताओं तक पहुंचाई जा सकती है, इसलिए इसका इस्तेमाल बेहद जरूरी है.

बीजेपी की रणनीति पर गौर करें तो एक बात साफ हो जाती है कि लगातार दो जीत के बाद पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की 'हैट्रिक' लगाना चाहती है और इसके लिए वह किसी तरह की चूक नहीं चाहती. यही कारण है कि पार्टी मतदाताओं को लुभाने का कोई भी फंडा हाथ से जाने नहीं देना चाहती.

सूत्रों के अनुसार, गुजरात की एम्स ऑर्गनाइजेशन नामक संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सन्नी भट्ट इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं और प्रचार की इस तकनीक पर उनकी मुख्यमंत्री चौहान व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से चर्चा भी हो चुकी है.

गिनीज बुक में दर्ज होगा शिवराज का नाम
एम्स ऑर्गनाइजेशन वही कंपनी है जिसने गुजरात में मुख्यमंत्री मोदी का प्रचार नई तकनीक से किया था. सूत्रों का कहना है कि आगामी चुनाव के लिए सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति बनाई जा रही है. राज्य में यह पहला अवसर होगा, जब नई तकनीक के जरिये चुनाव प्रचार किया जाएगा और मुख्यमंत्री एक जगह सभा करेंगे, जबकि उन्हें लोग 250 स्थानों पर सुनेंगे. इस तकनीक के जरिये चौहान की छवि को जीवंत बनाए रखने की कोशिश होगी.

Advertisement

सरकार और कंपनी के बीच समझौता हो गया तो चौहान घर-घर और पार्कों तक पहुंचेंगे. शिवराज हर तरफ एलसीडी पर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर अपनी राय जाहिर करते नजर आएंगे. चुनाव में इस नई तकनीक का इस्तेमाल होने पर चौहान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement