शुक्रवार 7 अप्रैल से मध्यप्रदेश में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत होने जो रही है. पहली दीनदयाल रसोई की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.
गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने इसकी घोषणा की. माया सिंह के मुताबिक दीनदयाल रसोई में सिर्फ 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इस रसोई को खोलने का मकसद शहरों में दूरदराज के गांवों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों के अलावा गरीबों को कम कीमत पर पौष्टिक खाना देना है.
इसके पहले चरण की शुरुआत में 7 अप्रैल को 49 जिला मुख्यालयों पर दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत कर दी जाएगी. हालांकि भिंड और उमरिया में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए इस योजना को वहां बाद में लागू किया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि हर जिला मुख्यालय में कम से कम एक दीनदयाल रसोई जरूर हो लेकिन बड़ा शहर है तो वहां एक से ज्यादा दीनदयाल रसोई खोली जा सकती है.
कैसी होगी दीनदयाल रसोई
मंत्री माया सिंह के मुताबिक 5 रुपए की इस थाली में 4 रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी. हालांकि ये थाली सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही मिलेगी. दीनदयाल रसोई के लिए संबंधित नगर निगम मुफ्त में बिजली-पानी मुहैया कराएगा.