scorecardresearch
 

MP: शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- SC-ST की तर्ज पर जल्द बनाएंगे सामान्य वर्ग आयोग

सरकार इस आयोग के जरिए सामान्य वर्ग को साधने की कोशिश में जुट गई है. यह आयोग सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए काम करेगा. माना जा रहा है कि सरकार इस आयोग को कई नए अधिकार देगी.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटोः ट्विटर)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर वर्ग में होते हैं गरीब, सबको मिलना चाहिए न्याय- शिवराज
  • कहा- रोजगार, शिक्षा और कल्याण की योजनाएं बनाएगा आयोग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी दांव चल दिया है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जिस तरह आयोग हैं, उसी की तर्ज पर जल्द ही सामान्य वर्ग आयोग भी बनाया जाएगा. सीएम शिवराज ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अपनी सरकार सबकी सरकार है. सामाजिक समरसता रहनी चाहिए और सबको न्याय मिलना चाहिए. अनुसूचित जाति आयोग पहले से बना हुआ है. अनुसूचित जनजाति आयोग भी बना हुआ है और पिछड़ा वर्ग आयोग भी बना हुआ है. अब हम सामान्य वर्ग आयोग बनाएंगे.

सीएम शिवराज ने कहा कि देखो भाई न्याय तो सबको मिलना चाहिए हम सब भारतवासी हैं और गरीब तो हर वर्ग में होते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग आयोग उनके कल्याण, रोजगार की चिंता करते हैं, वैसे ही सामान्य वर्ग आयोग सामान्य वर्ग के रोजगार, शिक्षा और कल्याण की योजनाएं बनाएगा जिसको हम पूरा करेंगे. 

क्या काम करेगा आयोग

27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर चौतरफा घिरने के बाद शिवराज सिंह चौहान के इस कदम को उनका मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. कोर्ट में चल रहे प्रकरण वाले विभागों को छोड़कर शिवराज सरकार ने बाकी विभागों में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू कर दिया है जिसके चलते सरकार को सामान्य वर्ग का गुस्सा झेलना पड़ सकता था और इसलिए माना जा रहा है कि सरकार इस आयोग के जरिए सामान्य वर्ग को साधने की कोशिश में जुट गई है.

Advertisement

यह आयोग सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए काम करेगा. माना जा रहा है कि सरकार इस आयोग को कई नए अधिकार देगी. गौरतलब है कि अभी तीन दिन पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण का अध्यक्ष पद शिव कुमार चौबे को दिया है और जल्द ही बाकी सदस्यों की भी नियुक्ति की जाएगी.

सपाक्स ने किया समर्थन

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सामान्य वर्ग को साधने की कोशिश में लगी सपाक्स पार्टी ने सीएम शिवराज की घोषणा का स्वागत किया है. आजतक से बात करते हुए सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि 'सपाक्स लंबे समय से इसकी मांग करती आ रही थी और हाल ही में जिस तरह से सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, उससे उम्मीद जगी है कि सरकार इसपर तेजी से अमल करेगी.

नारायण ने लिखी थी चिट्ठी

पिछले ही महीने बीजेपी के विधायक नारायण राणे ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर सवर्ण आयोग गठित करने का उनका ऐलान याद दिलाया था. त्रिपाठी ने कहा था कि सीएम ने इसी साल 26 जनवरी को रीवा में सवर्णों के लिए आयोग बनाने का ऐलान तो कर दिया था लेकिन इस दिशा में गंभीर प्रयास नहीं हुए. 13 अगस्त को लिखी अपनी चिट्ठी में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने आयोग गठन की दिशा में समूचित कार्यवाही की उम्मीद जताई थी. सीएम शिवराज ने अब आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement