scorecardresearch
 

'पत्थरबाजी' को शिवराज सरकार ने बताया हत्या की साजिश, 8 कांग्रेसी गिरफ्तार

आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने से पहले शिवराज सिंह चौहान पूरे राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर लोगों का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisement

मध्यप्रदेश के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले पर हुए पथराव की घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. रविवार को हुई इस घटना के बारे में राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी.

गृहमंत्री ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने वाले सभी आरोपी कांग्रेसी थे. उन्होंने कहा है कि इस मामले में अभी तक 8 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि अभी तक इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. वहीं इस घटना के अंजाम देने वाले सरगना को बख्शा नहीं जाएगा.

राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि इस यात्रा को लेकर कांग्रेस पहले से ही हताश और निराश है. पहले कांग्रेस के लोग अपशब्दों का प्रयोग करते थे और अब हिंसा पर उतारू हो गए हैं. कांग्रेस का ये चरित्र है वो सत्ता पाने किसी भी सीमा तक जा सकती है.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश के चुरहट में रविवार देर शाम मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम के रथ पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिया.

हालांकि, पत्थर फेंकने की घटना में किसी को भी चोट तो नहीं लगी, लेकिन सीएम के रथ के शीशे जरूर चटक गए. इसके अलावा सीधि में भी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए गए थे.

Advertisement
Advertisement