scorecardresearch
 

अपराध पर कमलनाथ हमलावर, बोले- रेप कैपिटल बनता जा रहा मध्य प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की तस्वीर सभी के सामने है. प्रदेश बेरोजगारी की भी राजधानी बनता जा रहा है. किसानों की पीड़ा की राजधानी बनता जा रहा है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- सभी के सामने है सूबे की तस्वीर
  • 20 दिन के अंदर आधा दर्जन घटनाएं
  • कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन आज

मध्य प्रदेश में लगातार गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. रेप के मुद्दे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. कमलनाथ ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश रेप कैपिटल बनता जा रहा है. वे रविवार को जबलपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

Advertisement

पत्रकारों ने जब उनसे प्रदेश में हाल ही में हुईं गैंगरेप की घटनाओं को लेकर सवाल पूछे तो वे शिवराज सिंह चौहान और उनके नेतृत्व वाली सरकार पर बरस पड़े. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की तस्वीर सभी के सामने है. प्रदेश बेरोजगारी की भी राजधानी बनता जा रहा है. किसानों की पीड़ा की राजधानी बनता जा रहा है.

कमलनाथ का यह बयान कांग्रेस की ओर से 5 अक्टूबर को किए जाने वाले प्रदेशव्यापी धरने से ठीक एक दिन पहले आया है. 5 अक्टूबर को कांग्रेस ने सूबे में रेप की घटनाओं के खिलाफ मौन प्रदर्शन का ऐलान किया है. गौरतलब है कि पिछले 20 दिन के अंदर प्रदेश में रेप की आधा दर्जन घटनाएं सामने आई हैं. दमोह में एक युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

वहीं, 16 सितंबर की रात जबलपुर में एक दो साल की बच्ची की रेप कर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है. सतना में 28 सितंबर की रात एक नाबालिग के साथ दो लोगों के रेप करने का मामला सामने आया. नरसिंहपुर में 28 सितंबर को महिला से गैंगरेप किए जाने का आरोप लगा, जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की तो व्यथित महिला ने 2 अक्टूबर के दिन आत्महत्या कर ली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर का निर्देश दिया और एक एडिशनल एसपी और एसडीओपी को सस्पेंड भी कर दिया.

खरगोन में 30 सितंबर को खेत की रखवाली करने गई एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई. इस मामले में सभी आरोपी अब तक फरार हैं. सिवनी में भी अपने घर से राशन लेने गई छात्रा को भी जबरदस्ती जंगल में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया था. गैंगरेप की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ आक्रामक है.

 

Advertisement
Advertisement