मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में बहन-बेटी को दिखाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं.
स्वागतम लक्ष्मी योजना शुरुआत के मौके पर शिवराज ने कहा कि जिस तरह टीवी पर विज्ञापन में बहन-बेटी का इस्तेमाल होता है, उसे माता-पिता के साथ बैठ कर नहीं देख सकते हैं. शिवराज ने ऐसे विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'सवाल है लोगों की मानसिकता बदलने का, दिमाग बदलने का. कितनी घृणित मानसिकता है यह. मीडिया के मित्रों से भी कहता हूं. जिस रुप में बहन को दिखाया जाता है, एड जो बनते हैं. विज्ञापन में क्यों बहन का इस्तेमाल करते हो. बेटी का इस्तेमाल करते हो. यह सचमुच में घृणित मानसिकता है. कोई चीज बेचना है. विज्ञापन टेलीविजन पर चल रहा है, कुछ भी चल रहा है, कहीं कोई प्रतिबंध नही लगता है. माता और पिता के साथ बैठ कर न्यूज चैनल में भी ऐसे ऐड नहीं देख सकते हैं.'