कानपुर के पास पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों में से कई लोग मध्य प्रदेश से भी हैं. ऐसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के लिए सीएम शिवराज ने मुआवजे का ऐलान किया है. घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने कानपुर के हैलट अस्पताल भी पहुंचे.
सीएम शिवराज ने हादसे के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि हादसे में मारे गए मध्य प्रदेश के लोगों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी तो वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा घायलों के इलाज का पूरा खर्चा भी राज्य सरकार उठाएगी. हादसे के बाद सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास पर ही राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग की थी और रेल हादसे के बाद किस तरह से राहत और बचाव कार्य किया जाए इसकी समीक्षा की थी. इसके बाद राज्य के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ डॉक्टरों की एक टीम दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई. राज्य शासन ने बताया कि आवश्यक सहायता और सूचना के लिए भोपाल में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. कंट्रोल रूम का फोन नंबर 1079 है. छतरपुर जिले में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका फोन नंबर 07682-241500 है.
आपात बैठक के बाद सीएम शिवराज खुद कानपुर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. शिवराज ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में प्रभावितों की सहायता के लिए दुर्घटनास्थल के साथ-साथ मध्यप्रदेश की पांच टीमें मलासा, पोखराया, माटी और कानपुर शहर में तैनातकर दी गई है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दुर्घटना में राज्य के कुल 15 लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान कर ली गई है. मृतकों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा और यदि कोई परिजन दुर्घटना स्थल तक नहीं आ पाता तो पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी.