scorecardresearch
 

मेड इन अमेठी तो बना नहीं पाए, मेड इन चित्रकूट की बात कर रहे हैं: शिवराज

शिवराज बोले- मैं कहता हूं कि राहुल गांधी सावधान रहे. वो मध्य प्रदेश में चुनाव देख रहे नेताओं के चश्मे से नहीं देखें. वो चित्रकूट में गए 'मेड इन चित्रकूट' बोल आए. लेकिन खुद 'मेड इन अमेठी' तो कभी वो कर नहीं पाए.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

Advertisement

पंचायत आजतक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "मैं कहीं देखता हूं कि कुछ जगह अबकी बार सिंधिया सरकार लिखा है तो कहीं अबकी बार कमलनाथ, भूरिया सरकार लिखा है. इसलिए मैं कहता हूं कि राहुल गांधी सावधान रहें. वो मध्य प्रदेश में चुनाव देख रहे नेताओं के चश्मे से नहीं देखें. वो चित्रकूट में गए 'मेड इन चित्रकूट' बोल आए. लेकिन खुद 'मेड इन अमेठी' तो कभी वो कर नहीं पाए."

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता मूर्ख नहीं है. राहुल गांधी जूठे वादे करते रहे. हम तो इंदौर में टीसीएस और इनफ़ोसिस लेकर आ गए. कई क्षेत्रों में अब भी निवेश हो रहा है.

बच्चों की करियर काउंसलिंग...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों की करियर काउंसलिंग को लेकर बताया कि हमने अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों की करियर काउंसलिंग की. उनके लिए आगे के रास्ते खोले और हर बार हम बच्चों के बीच जाकर ऐसे काम करते हैं.

Advertisement

महिलाओं के लिए क्या बोले शिवराज...

शिवराज ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कोई भी अपराध होगा तो पुलिस थानों में एफआईआर जरूर लिखी जाएगी. शिवराज ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह उनकी सरकार एफआईआर न करके आंकड़ों को सुधारने में विश्वास नहीं रखती है.

नंबर वन स्टेट बनाने का रोड मैप तैयार...

इस सत्र के दौरान चर्चा में शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के तेज विकास के जरिए देश का नंबर वन स्टेट बनाने के लिए रोड मैप बना लिया है और जल्द उसपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

अपने रोडमैप पर बात करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कृषि में बड़े सुधार कर रही है और अब किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा करने की तैयारी है. शिवराज सिंह ने कहा कि बीते दो साल में राज्य में 2 लाख करोड़ का निवेश आया है. इस निवेश के चलते राज्य में बड़े रोजगार आए हैं और अब इस रोजगार को और बढ़ाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement