scorecardresearch
 

आज कैबिनेट का विस्तार करेंगे शिवराज सिंह चौहान, विजय शाह की हो सकती है वापसी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इसमें पूर्व आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह के फिर से मंत्री बनने की संभावना है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इसमें पूर्व आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह के फिर से मंत्री बनने की संभावना है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राजभवन में होने वाले समारोह में ज्ञान सिंह को राज्य मंत्री और आदिमजाति व अनुसूचित कल्याण राज्य मंत्री हरिशंकर खटीक को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. पूर्व मंत्री कमल पटेल और विधायक केदार शुक्ला के नाम भी चर्चा में हैं.

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजभवन गए और उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में राज्यपाल रामनरेश यादव से चर्चा की. मौजूदा शिवराज मंत्रिमंडल का यह अंतिम विस्तार होगा.

कुंवर विजय शाह को पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के परिजनों के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के बाद मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. लेकिन अपनी जन अशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने शाह को क्लीनचिट दे दी थी. तब से ही मंत्रिमंडल में शाह की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे.

Advertisement

अभी मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिलाकर सदस्यों की संख्या 30 है और नियम के मुताबिक यह संख्या 35 तक हो सकती है. पहले यह संख्या 32 थी.

Advertisement
Advertisement