मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भाई के सीडी कांड से चर्चा में आए वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) शिवशंकर पटेरिया ने सागर में सुसाइड करने का प्रयास किया है. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, 61 साल के शिवशंकर पटेरिया ने मंडी बामोरा के निवासी हैं. मंगलवार देर रात जहर खाने से पहले उन्होंने परिवारवालों को एक मैसेज किया था. जिसके बाद परिवार वाले उनकी तलाश करने निकले और पटेरिया को बिहारी मंदिर के पीछे बगीचे में बेहोशी की हालत में पाया. परिजनों ने फौरन घायल को सिविल अस्पताल बीना में भर्ती कराया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर सागर रिफर कर दिया गया. सागर में शिवशंकर पटेरिया का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कंडीशन बहुत सीरियस
डॉक्टर प्रतीक पटेरिया ने बताया, ''शिवशंकर पटेरिया जी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया था. घरवालों ने बताया उन्होंने कुछ पॉइजन (जहर) ले लिया है. पेट में नली डालकर जो सफाई करते हैं, वो सफाई वगैरह कर दी गई है और ट्रीटमेंट स्टार्ट कर दिया है, लेकिन अभी भी कंडीशन बहुत सीरियस है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.''
सीडी जारी कर चर्चा में आए थे पटेरिया
बता दें कि साल 2013 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन वित्त मंत्री राघवजी भाई की एक सेक्स सीडी ने देश के सियासी गलियारों में तहलका मचा दिया था. इस सीडी को शिवशंकर उर्फ मुन्ना पटेरिया ने ही मीडिया के सामने जारी किया था. इसके बाद बीजेपी ने राघवजी समेत इस कांड का खुलासा करने वाले पटेरिया को पार्टी से बाहर कर दिया था.
(इनपुट- हिमांशु सागर)