मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बस और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस पूरी तरह पलट गई जिसके नीचे दबने से 3 यात्रियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बस सीधी जिसे से आ रही थी और मडरिया बायपास पर ये हादसा हुआ.
बस को सीमेंट से लदे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के वक्त ट्रक की रफ्तार बेहद तेज़ थी जिसके कारण बस पूरी तरह पलट गई और उसमें से सवारियां बाहर गिर गई. सड़क पर गिरी सवारियों के ऊपर बस जा गिरी जिसके बाद नीचे दबे लोगों में से 3 लोगों ने दम तोड़ दिया.
हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुंचे. बस को सीधा करने के लिए जीसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी जिसके बाद उसके नीच दबे शवों को बाहर निकाला जा सका. हादसे के घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायलों को रीवा ले जाया गया है.
सीधी में हुई बस-ट्रक की दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खदायी है। दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2017
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीधी में हुई बस-ट्रक की दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है. दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर दुर्घटना में हताहत लोगों के परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.