अक्सर लोग मजाक-मजाक में ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से. 26 साल के एक लड़के ने फिल्म 'सत्या' का गाना 'गोली मार भेजे में' गाते-गाते खुद को गोली मार ली.
और हो गई मौत
इस घटना के तुरंत बाद लड़के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान वीरेंद्र शर्मा के तौर पर हुई है, जो नेपाली मोहल्ले में रहता था.
घटना बुधवार रात की है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ ही देर पहले उसे राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या का गाना गाते सुना था. उसके कुछ ही देर बाद उसने खुद को गोली मार ली. लड़के के पिता ने रात 2 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी.
अपना नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'वो गाना गाते हुए अपने घर के अंदर गया और पत्नी से खाना लगाने को कहा. शर्मा ने अपना हथियार जरूर अपनी कनपट्टी पर रखा होगा. शायद उसने गलती से ट्रिगर दबा दिया. हत्या के एंगल से इंकार नहीं किया जा सकता.'
पुलिस कर रही है जांच
मौके से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वो एक ड्यूपलेक्स के ऊपरी हिस्से में अपनी पत्नी और एक महीने के बेटे के साथ रहता था. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये मामला वाकई आत्महत्या का है या उसकी हत्या की गई है.