मध्य प्रदेश में मानसून की बहुत भारी बारिश की मार पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यहां के ज्यादातर इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जाहिर करते हुए रेड वार्निंग जारी कर दी है.
सतना के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के डीडीजीएम बी पी यादव के मुताबिक सतना के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो अपनी जगह से बहुत धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है. सतना के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मानसूनी हवाओं को अपनी तरफ खींच रहा है. इस वजह के मध्य प्रदेश के ऊपर घने बादलों का जमावड़ा बन गया है.
4 जुलाई से लगातार हो रही है बारिश
4 जुलाई से मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ था जो अब बहुत भारी बारिश में तब्दील हो चुका है. मौसम विभाग के पास जो आंकड़ें हैं उनके मुताबिक,
पिछले 24 घंटों में नरसिंहपुर में 310 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड हुई.
सिधी में 160 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड हुई.
गुना में 130 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड हुई.
सतना में 130 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड हुई.
रीवा में 110 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड हुई.
उमरिया में 100 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड हुई.
शिवपुरी में 90 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड हुई.
कान्हा नेशनल पॉर्क के आसपास भारी बारिश
मौसम के जानकारों का कहना है कि सतना के ऊपर बना वेदर सिस्टम कान्हा नेशनल पॉर्क के 2000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में भारी से बहुत भारी बारिश दे रहा है. इस इलाके में मौसम विभाग की ऑब्जर्वेटरी भी नहीं है.
केन, बेतवा और नर्मदा में बढ़ा जलस्तर
जंगल में हो रही झमाझम बारिश के चलते बंजार और हलोन में बारिश का पानी बहुत तेजी से चढ़ा है इस वजह से ये दोनों नदियां उफान पर हैं. इसके अलावा केन, बेतवा और नर्मदा में भी पानी तेजी से चढ़ रहा है. ऐसे में अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में बाढ़ आने की पूरी आशंका है.
24 घंटों में पश्चिम मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की भारी बारिश की जोरदार मार पूर्वी मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में पड़ी है, लेकिन अगले 24 घंटों में इसका दायरा पश्चिम मध्य प्रदेश तक फैल जाएगा.
10 जुलाई के बाद तेज होगा मानसून
मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन का कहना है कि मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते उत्तर भारत में अभी मानसून की बारिश में थोड़ी-बहुत राहत है, लेकिन 10 जुलाई के बाद से उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में मानसून एक बार फिर से तेजी पकड़ेगा.
सामान्य स्तर से ऊपर पहुंचा मानसून
झमाझम बारिश के बीच जून तक बारिश में कमी का सामना कर रहा मानसून अब सामान्य स्तर पर पहुंच चुका है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये सामान्य से ऊपर पहुंच जाएगा.