scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में सो रहे मजदूर पर मिट्टी डालकर रोलर चलाया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बड़ी लापरवाही ने मजदूर की जान ले ली. सो रहे एक मजूदर पर मिट्टी डालकर रोलर चला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
रोड रोलर
रोड रोलर

Advertisement

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बड़ी लापरवाही ने मजदूर की जान ले ली. सो रहे एक मजूदर पर मिट्टी डालकर रोलर चला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पेंच परियोजना के तहत माचागोरा बांध का निर्माण कार्य चल रहा है.

यहां रात को काम करने के बाद मजदूर जयराम (24) मिट्टी के ढेर पर सो गया, तभी सड़क बनाने के काम में लगे एक डंपर ने उस पर मिट्टी डाल दी और बाद में उस पर रोलर चला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मिट्टी से ढका था मजदूर का शव
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को जब यहां अन्य मजदूर काम करने आए तो उन्हें मिट्टी से बाहर निकला हुआ मजदूर के शरीर का हिस्सा दिखा. इसके बाद मिट्टी हटाई गई तो जयराम का पूरा शरीर मिला. उसकी मौत हो चुकी थी और पहचान जयराम के रूप में हुई.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक जी. के. पाठक ने शुक्रवार को बताया कि मजदूर की मौत मिट्टी में दबकर हुई. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि हादसा कैसे हुआ और मौत की वजह क्या थी? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement