scorecardresearch
 

स्मृति ईरानी ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को गोपनीय तरीके से मध्यप्रदेश के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर पहुंची. यहां पर उन्होंने अपने पति जुबीन के साथ बगलामुखी माता के दर्शन किए.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को गोपनीय तरीके से मध्यप्रदेश के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर पहुंची. यहां पर उन्होंने अपने पति जुबीन के साथ बगलामुखी माता के दर्शन किए.

Advertisement

स्मृति ईरानी विधिवत पूजन के लिए पंडित को भी अपने साथ लेकर लाई थी. गौरतलब है कि नलखेड़ा का बगलामुखी माता मंदिर तांत्रिक अनुष्ठान के लिए जाना जाता है और इस कार्यक्रम की न तो बीजेपी के अधिकारियों को खबर थी और न ही प्रशासन को इस बात की खबर थी.

स्मृति ईरानी उज्जैन के नागदा स्थित ग्राम बुरानाबाद में 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन के आयोजन के लिए रविवार दोपहर 1.30 बजे नागदा पहुंची थी. नागदा से वह पति जुबीन के साथ उज्जैन भी पहुंची. शाम करीब 6.30 बजे वह सीधे महाकाल मंदिर पहुंची. यहां भगवान महाकाल के दर्शन कर पुष्प अर्पित किए और कपूर आरती की.

महाकाल मंदिर में पंडि‍त आशीष पुजारी और पंडि‍त विकास पुजारी द्वारा पूजन कराया गया. भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में उन्होंने बताया की नेपाल व भारत में आई भूकंप आपदा के प्रभावितों को भगवान महाकाल धैर्य प्रदान करे और हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले. बाबा के चरणों में यही प्रार्थना की है. महाकाला दर्शन के पश्चात वह इंदौर के लिए रवाना हो गईं.

Advertisement
Advertisement