scorecardresearch
 

Khargone: जले हुए बर्तन लेकर डीएम ऑफिस पहुंची महिला, कहा- मदद नहीं मिली तो बच्चों सहित खा लूंगी जहर

पीड़ित महिला ने कहा कि मेरे पति मुझे छोड़कर चले गए. इतनी हिम्मत नहीं है कि 4 बच्चों को पाल सकूं, मैं बर्तन इसलिए लेकर आई कि अधिकारी देखें कि क्या ऐसे बर्तन में खाना खा सकती हूं और बच्चों को क्या खिलाऊं.

Advertisement
X
खरगोन में जले हुए बर्तनों के साथ डीएम ऑफिस पहुंची महिला
खरगोन में जले हुए बर्तनों के साथ डीएम ऑफिस पहुंची महिला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खरगोन में तस्करों ने महिला के घर को जलाया
  • जले हुए बर्तन लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गई महिला

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक महिला अपनी बेटियों के साथ जले हुए बर्तन लेकर डीएम दफ्तर पहुंच गई और वहां इंसाफ की गुहार लगाने लगी. शराब तस्करों ने महिला का घर जला दिया तो भूखी और पीड़ित महिला फफक-फफककर रोने लगी और बोली हमारा घर जला दिया, हम कहां जाएं, भूख से मर जाएंगे.

Advertisement

दरअसल महिला ने अवैध शराब की शिकायत की तो तस्करों ने उसका घर ही छीन लिया. महिला ने कहा कि अगर सरकार ने नुकसान के पैसे नहीं दिए तो वो चारों बच्चों को जहर देकर मार देगी और खुद भी जहर खा लेगी.

जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के पिछोड़िया गांव में 35 साल की रेखा बाई पति राकेश और अपने चार बच्चों को लेकर जले हुए बर्तन सहित डीएम दफ्तर पहुंची. महिला और उसकी बेटियों को बिलखते देख डीएम दफ्तर में भीड़ जुट गई.

अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, तहसीलदार योगेंद्र सिंह के साथ डीएम दफ्तर के बाहर पहुंचे और महिला से उसकी समस्या पूछी. महिला रेखा बाई ने बताया हमने अवैध शराब बेचने की शिकायत की थी तो कुछ अज्ञात लोगों ने 18 जनवरी को मेरे घर में आग लगा दी. 

Advertisement

महिला ने कहा आग में घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज सहित मकान बनाने के लिए उधार लाए 2 लाख 60 हजार रूपये भी जल गए. इन बच्चों को क्या खिलाऊंगी. अगर मदद नहीं मिली तो बच्चों सहित मर जाऊंगी. इस पर अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने तत्काल तहसीलदार योगेंद्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement