मध्य प्रदेश के खरगोन में एक महिला अपनी बेटियों के साथ जले हुए बर्तन लेकर डीएम दफ्तर पहुंच गई और वहां इंसाफ की गुहार लगाने लगी. शराब तस्करों ने महिला का घर जला दिया तो भूखी और पीड़ित महिला फफक-फफककर रोने लगी और बोली हमारा घर जला दिया, हम कहां जाएं, भूख से मर जाएंगे.
दरअसल महिला ने अवैध शराब की शिकायत की तो तस्करों ने उसका घर ही छीन लिया. महिला ने कहा कि अगर सरकार ने नुकसान के पैसे नहीं दिए तो वो चारों बच्चों को जहर देकर मार देगी और खुद भी जहर खा लेगी.
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के पिछोड़िया गांव में 35 साल की रेखा बाई पति राकेश और अपने चार बच्चों को लेकर जले हुए बर्तन सहित डीएम दफ्तर पहुंची. महिला और उसकी बेटियों को बिलखते देख डीएम दफ्तर में भीड़ जुट गई.
अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, तहसीलदार योगेंद्र सिंह के साथ डीएम दफ्तर के बाहर पहुंचे और महिला से उसकी समस्या पूछी. महिला रेखा बाई ने बताया हमने अवैध शराब बेचने की शिकायत की थी तो कुछ अज्ञात लोगों ने 18 जनवरी को मेरे घर में आग लगा दी.
महिला ने कहा आग में घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज सहित मकान बनाने के लिए उधार लाए 2 लाख 60 हजार रूपये भी जल गए. इन बच्चों को क्या खिलाऊंगी. अगर मदद नहीं मिली तो बच्चों सहित मर जाऊंगी. इस पर अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने तत्काल तहसीलदार योगेंद्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: