पुलिस ने बकरे के लालच में अपने ही ससुर की हत्या करने के मामले में 28 वर्षीय एक आदिवासी युवक को गिरफ्तार किया है.
बकरा चोरी के दौरान की ससुर की हत्या
कटठीवाडा पुलिस थाने के निरीक्षक एसपीएस चौहान ने बताया कि आरोपी जरिया सिंह 11 सितंबर को अमझरी गांव में स्थित अपनी ससुराल में बकरा चुराने गया था. वह जब बकरे को चुराकर ले जा रहा था, तभी उसके ससुर सेहरिया सिंह (55) की नींद खुल गयी और उसने जरिया को बकरा चुराने से रोका. उन्होंने बताया कि बकरा चोरी करने के दौरान रंगे हाथों पकडे जाने से क्रोधित दामाद ने धारधार हथियार से पहले बकरे और बाद में अपने ससुर को काट डाला.
ससुर को पहले से था शक
चौहान ने कहा कि पहले भी कुछ पशु और मुर्गा-मुर्गी गायब होने पर सेहरिया को अपने दामाद पर इनकी चोरी का शक था और इस बार उसने जरिया को बकरे की चोरी करते रंगे हाथों पकडा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और आईपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.