इन दिनों देश में श्राद्धपक्ष मनाया जा रहा है जिसमें पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किए जाते हैं, लेकिन एमपी के नरसिंहपुर में उरी हमले में शहीद जवानों का तर्पण किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने जहां अपने पितरों को याद किया. वहीं पूरी भावना के साथ घाटी में हुए सभी शहीदों का तर्पण किया.
साथ ही पाकिस्तान के प्रति सरकार के रवैये पर अपना आक्रोश भी जताया गया. नरसिंहपुर के करेली राममंदिर परिसर में सनातन धर्म का पवित्र 15 दिवसीय पितृपक्ष चल रहा है और इसलिए आतंकवादी घटनाओ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनका तर्पण मंत्रोचार द्वारा किया गया. लोगों ने बड़े श्रद्धाभाव के साथ इस तर्पण कार्यक्रम में भाग लिया.
इस दौरान आमजन का गुस्सा भी साफ देखा गया. लोगों का कहना था कि बड़े दुख का विषय है कि पाकिस्तान ने जो आतंकवादी भेजकर सैनिकों को शहीद किया है उसपर सरकार को ठोस निर्णय लेना होगा.