scorecardresearch
 

महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर एक और नेता घिरे

मध्य प्रदेश में भले ही महिलाओं पर बेतुकी बयानबाजी करने पर एक मंत्री को कुर्सी गंवाना पड़ी मगर नेता इससे बाज नहीं आ रहे हैं. राज्य की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मजाक में कही जाने वाली बात का हवाला देकर अपरोक्ष रूप से महिलाओं पर टिप्पणी कर डाली है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश में भले ही महिलाओं पर बेतुकी बयानबाजी करने पर एक मंत्री को कुर्सी गंवाना पड़ी मगर नेता इससे बाज नहीं आ रहे हैं. राज्य की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मजाक में कही जाने वाली बात का हवाला देकर अपरोक्ष रूप से महिलाओं पर टिप्पणी कर डाली है.

Advertisement

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष तोमर बुधवार को शाजापुर में थे और मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन को तो विध्वंस में भी लाभ नजर आता है. हमारे यहां मजाक में कहा जाता है कि अगर कांग्रेस के नेता के यहां बच्चा होता है तो इसमें बीजेपी का हाथ है.

तोमर की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि महिलाओं पर टिप्पणी करने पर विजय शाह को नसीहत देने वाले तोमर उन्हें गंभीर नेता लगते थे मगर अब ऐसा नहीं रहा. इस तरह की ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए. वे सभी दलों के नेताओं से उम्मीद करते हैं कि वे इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करेंगे.

कांग्रेस के सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने भी तोमर की टिप्पणी पर एतराज जताया है. साथ ही कहा है कि गरिमामय पद पर बैठने वाले व्यक्ति का आचरण व विचार गरिमापूर्ण होना चाहिए. वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से शिकायत कर तोमर को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.

Advertisement
Advertisement