व्यापम घोटाला मामले में आरोपी मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार करीब दो बजे एसटीएफ की टीम भोपाल स्थित उनके सरकारी बंगले पर पहुची और उन्हें हिरासत में ले लिया. शर्मा को एसटीएफ दफ्तर पूछताछ के लिए ले जाया गया. करीब चार घंटे बाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने संविदा शिक्षक वर्ग-2 और 3 परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नियुक्तियां करवाई थी. ये परीक्षा व्यावसायिक शिक्षा मंडल आयोजित करता है और इस घोटाले में पीएमटी, पुलिस, दुग्ध संघ समेत 10 परीक्षाओं की जांच एसटीएफ कर रही है.
शर्मा के खिलाफ एसटीएफ ने 7 दिसंबर और 14 दिसंबर 2013 को एफआईआर दर्ज की थी. एसटीएफ शर्मा से अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है.
व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) घोटाले में अब तक एसटीएफ 300 गिरफ्तारियां कर चुका है और मामले की जांच जारी है. एसटीएफ के एआईजी आशीष खरे का कहना है कि शर्मा के खिलाफ पर्याप्त सबूत है और उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.