scorecardresearch
 

उज्जैन: फैक्ट्री से गैस लीक के बाद मचा हड़कंप, पूरे शहर में अलर्ट जारी

गैस लीक की घटना के बाद उज्जैन जिला मुख्यालय से इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर और एसडीएम एसडीओपी की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 'ग्रेसिम से so3 गैस के रिसाव की सूचना मिली थी, इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर को भी मुख्यालय से भेजा गया है.

Advertisement
X
उज्जैन में फैक्ट्री से लीक होती हुई गैस
उज्जैन में फैक्ट्री से लीक होती हुई गैस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोगों को घटनास्थल से भेज रहे दूर
  • मौके पर टीम भेजी गई, पड़ताल जारी

महाकाल की नगरी उज्जैन के नागदा में बुधवार शाम को फैक्ट्री से गैस रिसाव के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. उज्जैन के नागदा स्थित ग्रेसिम फैक्ट्री में शाम को अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया. हालांकि इसपर एक घंटे में काबू पा लिया गया, लेकिन गैस लीक के कारण शहर के ऊपर धुएं का गुबार छा गया. 

Advertisement

गैस लीक की घटना के बाद उज्जैन जिला मुख्यालय से इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर और एसडीएम एसडीओपी की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 'ग्रेसिम से so3 गैस के रिसाव की सूचना मिली थी, इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर को भी मुख्यालय से भेजा गया है. एसडीएम एसडीओपी और टीम घटनास्थल पर मौजूद है. ग्रेसिम प्रबंधन के साथ हम लगातार टच में है. 

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हम लोग पूरे एरिया में एनाउंस करवा रहे हैं कि जितने भी लोग वहां पर हैं, थोड़ा दूर हो जाएं और मास्क को गीला करके पहनें. हालांकि जो प्राथमिक सूचना मिली है कि so3 गैस के बहुत ज्यादा इफेक्ट नहीं होते हैं, हल्के-फुल्के इफेक्ट होते हैं. फिर भी लोगों को वहां से भेजा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल लीकेज पर काबू पा लिया है और घटना किस वजह से हुई, इसकी जांच शुरू कर दी गई है. राहत की बात है कि गैस लीकेज से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Advertisement


ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement