मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भाई-बहन ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी चर्चा इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा और उसके भाई ने पॉकेटमनी और स्कॉलरशिप के पैसे जोड़कर एक स्कूल में शौचालय बनवाया है.
ऐसा करके दोनों छोटों से लेकर बड़ों तक के लिए आदर्श बन गए हैं. मैमूना के अपने स्कूल में शौचालय की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन उसके पास के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में शौचालय की समस्या को उसने देखा. इसके बाद उसने पैसे जोड़ने शुरू कर दिए, इसमें उसके भाई आमिर खान ने भी सहयोग दिया. दोनों ने अपनी पॉकेटमनी से लगभग साढ़े चौदह हजार रुपए इकट्ठा किए.
1600 छात्राओं पर था सिर्फ 2 टॉयलेट
कन्या विद्यालय में छात्राओं की संख्या 1600 से ज्यादा है, लेकिन टॉयलेट की संख्या थी सिर्फ दो. ऐसे में छात्राओं को खासी परेशानी तो होती ही थी और उनका समय भी जाया होता था. ऐसे में दूसरे स्कूल की छात्रा के योगदान को कन्या विद्यालय की छात्राएं और प्रिंसिपल दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं. नरसिंहपुर के केंद्रीय विद्यालय में क्लास 10 में पढ़ने वाली मैमूना खान हमेशा से ही दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती है. इससे पहले इलाके के एक शासकीय स्कूल की बिजली काट दी गई थी क्योंकि उसका बिल जमा नहीं हुआ था. तब मैमूना ने ही बिल जमा किया था. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने मैमूना को लाडो अभियान का ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया है.