मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में छात्राओं से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने वाले उनके सहपाठी छात्रों की मनचलों ने पिटाई कर दी. फरार मनचले युवकों का अब तक सुराग नहीं लगा है.
दिल्ली में चलती बस में लड़की से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद मध्य प्रदेश सरकार व पुलिस हरकत में आई है, मगर राज्य में युवतियों से छेड़छाड़ व दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी भोपाल में मनचलों ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़ की.
छात्राओं से छेड़छाड़ की जानकारी मिलने पर जब बचाव के लिए सहपाठी पहुंचे तो मनचलों ने इन छात्रों की पिटाई कर दी. विश्वविद्यालय परिसर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा, मगर बीच-बचाव करने कोई आगे नहीं आया. कई छात्रों को चोटें भी आई हैं.
विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की प्रो. आशा शुक्ला ने छेड़छाड़ की घटना पर दुख जताया और छेड़छाड़ का विरोध करने वाले छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.