scorecardresearch
 

नर्मदा में आया सैलाब, इंस्पेक्टर ने जान पर खेलकर बचाई 27 जानें

मध्य प्रदेश के डिंडोरी के लक्ष्मण मंडवा घाट में रविवार को अचानक पानी बढ़ जाने से दर्जनभर लोग तेज बहाव के बीच फंस गए. तेज उफान के बहाव से महिलाएं और बच्चे मंदिर की छत पर अटक गए थे. एक इंस्पेक्टर ने जान जोखिम में डालकर 27 लोगों को मझधार से निकाल लिया.

Advertisement
X
नर्मदा में उफान
नर्मदा में उफान

मध्य प्रदेश के डिंडोरी के लक्ष्मण मंडवा घाट में रविवार को अचानक पानी बढ़ जाने से दर्जनभर लोग तेज बहाव के बीच फंस गए. तेज उफान के बहाव से महिलाएं और बच्चे मंदिर की छत पर अटक गए. एक इंस्पेक्टर ने जान जोखिम में डालकर 27 लोगों को मझधार से निकाल लिया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, नर्मदा नदी में तेजी से सैलाब आ गया था. इसके बहाव से कई लोग बह गए. कुछ लोगों को गांव वालों ने बचा लिया. नर्मदा में आई अचानक बाढ़ के बाद एक महिला अब भी लापता बताई जा रही है.

बताया गया है कि जिस वक्त यह सैलाब आया, उस समय नदी में करीब 200 लोग नहा रहे थे. बहाव तेज होने के चलते लोग बह गए. हालांकि नर्मदा की उफनती धारा से लोगों को निकालने में गांव वालों ने जबरदस्त जांबाजी दिखाई. गांव के लोगों ने खुद ही बचाव कार्य को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement