scorecardresearch
 

कड़ाके की ठंड में शॉल लपेट देर रात जनता के बीच पहुंच गए शिवराज सिंह

Shivraj Singh मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा में पहुंचे. यहां की व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट दिखे. इस दौरान शिवराज ने लोगों के साथ सेल्फी भी ली.

Advertisement
X
भोपाल के रैन बसेरा में शिवराज सिंह चौहान (फोटो-ट्विटर)
भोपाल के रैन बसेरा में शिवराज सिंह चौहान (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

सत्ता से विदाई के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हरफनमौला दौरा जारी है. शनिवार को शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ही थे और समर्थकों के अलावा पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से दिन भर मुलाकात भी की. शाम को जब कार्यकर्ताओं और समर्थकों से फुर्सत मिली तो शिवराज अपने काफिले के साथ भोपाल की सड़कों पर निकल पड़े. शिवराज की गाड़ियों का काफिला सबसे पहले पुराने भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल के सामने बने रैन बसेरा पहुंचा. यहां शिवराज ने पहले तो बाहर अलाव के पास बैठे लोगों से बात की और उसका बाद रैन बसेरे में रात गुजारने वाले लोगों से मुलाकात की.

करीब 15 मिनट यहां रुकने के बाद शिवराज भोपाल के ही न्यू मार्केट इलाके में बने रैन बसेरे की ओर जाने लगे तो सुल्तानिया अस्पताल के बाहर एक शख्स ने उन्हें रोका और सेल्फी लेनी की ज़िद करने लगा. शिवराज ने उसे निराश भी नहीं किया. करीब 10 मिनट बाद शिवराज रात 10:30 बजे न्यू मार्केट स्थित रैनबसेरा पहुंचे और लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. यहां रैनबसेरे में गुजारा करने वाले एक शख्स ने शिवराज को बताया कि वो बाहर से है और न्यू मार्केट में फुटपाथ पर सामान बेचता है और रात को यहीं रैनबसेरा में आकर सोता है.

Advertisement

व्यवस्थाओं से संतुष्ट नज़र आए शिवराज

रैनबसेरों का दौरा करने के बाद शिवराज सिंह चौहान से जब आजतक ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वो व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं, क्योंकि रैन बसेरे में सबको जगह मिल रही है और सार्वजनिक जगहों पर अलाव भी जल रहे हैं. शिवराज ने कहा कि रैनबसेरों में जो प्रेम और स्नेह उन्हें मिला वो इससे खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि 'रैनबसेरों में जो अपनापन, स्नेह और आशीर्वाद मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. अद्भुत अविस्मरणीय प्रेम है आप लोगों का, इसके लिए हृदय से आभार'.

भोपाल समेत मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड

दरअसल, मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ज्यादातर शहरों में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. ठंड का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ता है, जिनके पास खुद की छत नहीं और ऐसे में सरकारी रैनबसेरा और जलता अलाव ही ठंड से बचने का उनका सहारा होता है. उत्तर भारत से आ रही शीतलहर के चलते मध्यप्रदेश में दिन और रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
Advertisement