scorecardresearch
 

सुमावली विधानसभा सीट: क्या फिर बीजेपी पछाड़ देगी कांग्रेस-बसपा को?

यह सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है. विधायक हैं सत्यपाल सिंह सिकरवार. 2013 के चुनाव में वो 61557 वोट पाकर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. यहां उन्हें बसपा के अजब सिंह कुशवाह ने कड़ी टक्कर दी थी. उन्हें 47481 वोट मिले थे.

Advertisement
X
सुमावली विधानसभा सीट.
सुमावली विधानसभा सीट.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट पर ना कभी बीजेपी लगातार जीत पाई है और ना ही कांग्रेस और बसपा. यहां हर विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला ही देखा गया है.

हालांकि, यह सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है. विधायक हैं सत्यपाल सिंह सिकरवार. 2013 के चुनाव में वो 61557 वोट पाकर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. यहां उन्हें बसपा के अजब सिंह कुशवाह ने कड़ी टक्कर दी थी. उन्हें 47481 वोट मिले थे.

जबकि कांग्रेस की बात की जाए तो एदल सिंह को 41189 वोट मिले थे और वो तीसरे स्थान पर रहे थे. यदि सुमावली सीट की वर्तमान स्थिति देखी जाए तो यहां बीजेपी की स्थिति अच्छी है. ना तो पार्टी नेताओं के बीच कलह है और ना ही कार्यकर्ताओं के बीच कोई विवाद है.

Advertisement

जातीय समीकरण इस सीट पर ख़ासा निर्णायक स्थिति में रहता है. यहां गुर्जर, सिकरवार (राजपूत) ब्राह्मण व कुशवाह मतदाता चुनाव में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं. हाल ही में इन इलाकों में हुए दलित और अगड़ी जातियों के आंदोलन का भी असर चुनाव में दिखाई दे सकता है.

हालांकि, इस बार कहा तो यह भी जा रहा है कि विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार का टिकट इस सीट से कट सकता है. क्योंकि उनके बड़े भाई सतीश सिकरवार भी ग्वालियर से भाजपा से टिकट की दौड़ में हैं.

Advertisement
Advertisement